धनबाद : कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के जनसंपर्क में लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही है. शुक्रवार धनबाद संसदीय क्षेत्र के गोविंदपुर के ग्रामीण इलाकों में उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाया. ग्रामीण इलाकों भी लोगों का समर्थन मिल रहा है. कार्यक्रम का आगाज गोविंदपुर के गहिरा से हुआ. अनुपमा सिंह ने सबसे पहले ब्रिटिश शासन के खिलाफ संथाल विद्रोह (हूल आंदोलन) के नेतृत्वकर्ता वीर सिदो-कान्हो के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. अनुपमा सिंह ने कहा कि राष्ट्रहित के लिए आप दोनों महापुरूषों का पराक्रम और बलिदान हमारे लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत है. पुनः आपकी वीरता को शत्-शत् नमन. उन्होंने कहा कि देश में सामाजिक न्याय का संदेश फैलाने के लिए कांग्रेस निरंतर प्रयासरत है, ताकि देश में आपसी सौहार्द बना रहे.
इसी क्रम में उन्होंने गहिरा गांव में रोड शो एवं जनसंपर्क अभियान चलाया. देश में एकजुटता बरकरार रखने के लिए इंडिया महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में श्रमिक न्याय के तहत पूर्ण रोजगार और उच्च उत्पादकता के अपने दोहरे लक्ष्य को पूरा करने के लिए औद्योगिक और श्रम कानून में आवश्यक सुधार लाएगी. इसी वादे के साथ आज धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मुर्गाबनी गांव में जनसंपर्क अभियान किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों से अनुपमा सिंह ने कहा कि जो स्नेह और समर्थन मिल रहा है उससे यह साफ है कि धनबाद से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित होगी. देश में इंडिया महागठबंधन की सरकार बनने वाली है. इस अवसर पर अनुपमा सिंह का मांदर के थाप पर स्वागत किया गया. इस अवसर पर अदिवासी कला और संस्कृति की अद्भुत छटा देखने को मिली.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.