गिरिडीह। जिले में गुरुवार को युवक और युवती का शव बरामद किया गया है। मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा पंचायत के बंगामा गांव का है। गांव के आबादी वाले इलाके से करीब 500 मीटर की दूरी पर कचरा फैक्ट्री के पास पेड़ से फंदे के सहारे दोनों की लाश लटक रही थी। इनकी पहचान महुआर छाता निवासी चांदसी पासी के 20 वर्षीय बेटे ज्योति पासी तथा बंगामा निवासी बिजुल रजक की 16 वर्षीय बेटी रोहिणी कुमारी के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लड़की के परिजन ने बताया है कि वह कल शाम से गायब थी। काफी पड़ताल करने के बावजूद कहीं कोई जानकारी नहीं मिली। गुरुवार की सुबह युवती की लाश पेड़ से लटकते हुए देखी गई। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। इस बीच घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के क्षेत्रों में पहुंची। लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गई। इसके बाद इसकी सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गई। पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है। स्थानीय लोग दावा कर रहे हैं कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ हो सकता है। लोगों की ओर से अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।