गिरिडीह : जिले में एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया है। घटना नवडीहा ओपी क्षेत्र के गादीखुर्द गांव की है। रविवार को गांव के कुएं से लड़की की लाश मिली। लड़की का नाम चुनमुन कुमारी बताया जा रहा है। उसकी उम्र करीब 15 वर्ष थी। वह पिछले 24 घंटे से घर से लापता थी। परिवार के लोग शनिवार सुबह से उसकी तलाश कर रहे थे।
शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। । घटना की सूचना पर नवडीहा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। मामले की जांच प्रांभ कर दी गई है।गांव के कुएं शव मिलने की सूचना के बाद लोगों की भीड़ हजमा हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवडीहा ओपी क्षेत्र के गादीखुर्द के बासो महतो की पुत्री शनिवार सुबह दस बजे से ही अपने घर से गायब थी ।
परिजनों द्वारा अपने रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की गई। लड़की के बारे में कहीं से कुछ पता नहीं चल सका। रविवार सुबह को परिजनों द्वारा इसकी सूचना नवडीहा ओपी पुलिस को दी गई । इस दौरान गांव की एक महिला ने बताया कि पर शनिवार दोपहर को उसने लड़की को कुएं के मुंडेर बैठे देखाा था। परिजनों ने रविवार दोपहर बाद उस कुएं में झांक कर देखा तो लड़की की लाश दिखी। इसके बाद सूचना पर स्थानीय ओपी पुलिस व मुखिया पहुंचे।
अपने ही पंचायत में चल रही थी लड़की की शादी की बातचीत
ग्रामीणों के अनुसार लड़की ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा प्लस टू उच्च विद्यालय नवडीहा से उत्तीर्ण की थी । लकड़ी का रिश्ता अपने ही पंचायत के बरोटांड़ में तय होने वाला था। वह चार भाईयों व तीन बहनों में सबसे छोटी थी । लड़की की मौत कैसे व क्यों हुई। इसका पता नहीं चल पाया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।