गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में छठ पूजा की खुशियां मातम में तब्दील हो गयी. थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा में एक दंपति में कुएं में कूदकर जान दे दी. घटना उस वक्त घटी जब सभी लोग अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने छठ घाट गए हुए थे.
बताया जाता है मृतक राजेश साव और उसकी पत्नी प्रीति कुमारी ने आपसी विवाद के बाद यह कदम उठाया है. दोनों की शादी अप्रैल 2021 में हुई थी. बेंगाबाद पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.