गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने देवरी के एक डॉक्टर के अगवा पुत्र को अपहरण मामले में देवरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. घटना में संलिप्त 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सभी ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. साथ ही घटना सें इस्तेमाल  किए गए लोडेड एक देशी पिस्टल तथा जिंदा गोली, अपहरण की घटना में प्रयुक्त मारूती ओमनी वैन, अपहृत युवक पवन कुमार दास का मोटरसाईकिल, 6 मोबाइल सेट तथा तीन मोटरसाइकिल बरामद कर लिए गए है.

गौरतलब है कि घटन देवरी थाना इलाके की है, जहां चतरो बाजार से अपराधियों ने पंकज दास को अगवा कर लिया था. पंकज बीती रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर बाइक से घर आ रहा था. इसी दौरान बाइक समेत उसे अगवा कर लिया गया. इसके बाद परिजनों से फिरौती की मांग की गई. पंकज के पिता लक्ष्मण दास ने गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को फोन कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश तेज कर दी. पुलिस की बढ़ती दबिश देखकर अपराधी पंकज को वैन में पेशम के पास छोड़कर फरार हो गये थे. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए डॉक्टर के अगवा पुत्र को  12 घंटे के अंदर किया सकुशल बरामद कर लिया था.

 

Share.
Exit mobile version