गिरिडीह: जिले केमुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरसिंगरायडीह गांव मेंमिट्टी में दबने से दो बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में लखन दास का बेटा आदित्य कुमार (10 वर्ष) और विराट कुमार (6 वर्ष) बताया जा रहा है. दोनों बच्चों के पिता बाहर में काम करते हैं. जबकि मां दूसरे के यहां काम करने गई थी. दोनों बच्चे मिट्टी खोद रहे थे, तभी ऊपर से मिट्टी का ढेर गिर गया. जिसके नीचे दोनों दब गया.
घटना के बाद एक महिला की नजर पड़ी तो उसने शोर मचाया. जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत से दोनों बच्चों को बाहर निकाला और सदर अस्पताल लाया. जहां से डॉक्टरों ने दोनों को रेफर कर दिया. उसके बाद दोनों को दूसरे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने जवाब दे दिया. इसी दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया.
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
मृतक के परिजनों ने बताया कि हिरिया देवी और अशोक दास ने दोनों को मिट्टी लाने के लिए भेजा था. दोनों बच्चों को पैसे का भी लालच दिया गया था. वहीं घटना के बाद लोगों ने बच्चों की मौत पर दुख जताया और मुआवजे की मांग की.