पटना: बिहार के मोतिहारी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां रक्सौल में आयकर विभाग (IT) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने फिल्मी अंदाज में छापेमारी कर चावल कंपनी रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के कई ठिकानों पर रेड डाली. यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात तक चली, जिसमें 300 से अधिक अधिकारी और जवान शामिल थे.
इन जगहों पर हुई छापेमारी
यह रेड रक्सौल, मोतिहारी, हरसिद्धि, पटना और दिल्ली के कई ठिकानों पर की गई. मुख्य कार्रवाई रक्सौल के आमोदेई गांव में हुई, जहां कंपनी मालिक का राइस मिल और घर स्थित है. बताया जा रहा है कि कंपनी पर आयकर चोरी का आरोप है. टीम कंपनी के आय और व्यय के रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है.
फिल्मी स्टाइल में पहुंची टीम
छापेमारी को गोपनीय रखने के लिए IT और ED की टीम ने बेहद अनोखा तरीका अपनाया. अधिकारी शादी का स्टीकर लगाकर प्राइवेट गाड़ियों में पहुंचे. इन गाड़ियों पर “अविनाश परिणय नेहा” नाम से शादी का पोस्टर लगा था. लगभग 40 गाड़ियों के काफिले को देखकर स्थानीय लोगों को लगा कि यह बारात जा रही है. जब टीम ने रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में प्रवेश किया और जांच शुरू की, तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. धीरे-धीरे जब यह खबर फैली कि गाड़ियों में बाराती नहीं बल्कि IT और ED के अधिकारी हैं, तो पूरे इलाके में चर्चा शुरू हो गई.
कंपनी का बड़ा नेटवर्क
मिली जानकारी के अनुसार, यह कंपनी बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों और देशों में चावल का कारोबार करती है. इस छापेमारी में कंपनी के बड़े वित्तीय रिकॉर्ड की जांच की जा रही है.