दुमका : टाउन थाना क्षेत्र स्थित बाबूपाड़ा के पास आंध्रा बैंक में रुपए जमा करने के लिए आई वृद्धा से बाइक सवार दो युवकों ने 6.65 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर भाग निकले। वृद्धा अपने पोते के साथ स्कॉर्पियो से आई। पर बैंक में लंच टाइम होने पर वृद्धा गाड़ी में ही रुपए लेकर बैठी थी। जबकि उनका पोता बैंक के अंदर पेपर लेने के लिए गया था।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल, न्यूबाबूपाड़ा निवासी अनिमेष सिंह अपनी दादी रेनू सिंह के साथ बैंक आए थे। वृद्धा, पोता के साथ डाकघर से रुपए निकासी के बाद बैंक में जमा करने के लिए आई थी। लंच आवर की वजह से अनिमेष बैंक में कागज लेने के लिए चला गया। इस बीच बाइक सवार दो युवकों ने स्कॉर्पियो में बैठी वृद्धा और ड्राइवर की मौजूदगी में रुपए से भरा बैग उठा लिया और फरार हो गए।