Joharlive Team
दुमका । जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र में शराब पीने से मना करने से नाराज युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि बासुकीनाथ पानी टंकी चौक के निकट रहने वाले आर्थिक तंगी से परेशान 30 वर्षीय पंकज कुमार साहू पिछले कई दिनों से प्रतिदिन शराब पीकर घर लौटता था। शुक्रवार रात भी शराब पीकर लौटने पर पत्नी सुनीता देवी से कहासुनी हो गई। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया।
सूत्रों ने बताया कि थोड़ी देर बाद सुनीता ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। खिड़की से झांक कर देखा तो पंकज को फंदे से लटकता पाया। उसकी शोर सुनकर आए पड़ोसी दरवाजा तोड़कर कमरे में गए और पंकज को फंदे से नीचे उतारा लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।