रांचीः राजधानी के डोरंडा इलाके में अपराधियों ने उत्पात मचा कर रखा हुआ है. आए दिन इस इलाके में कोई न कोई वारदात हो रहा है. अब डोरंडा थाना क्षेत्र के ही पत्थर रोड स्थित एक जेवर दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए जेवर दुकान के शटर को काटकर लाखों के गहने उड़ा लिए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है.
गैस कटर से काट दिया दुकान का शटर
डोरंडा थाना क्षेत्र के पत्थर रोड में स्थित न्यू सोनी ज्वेलर्स को मंगवार की रात चोरों ने अपना निशाना बनाया है. देर रात इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरों ने जेवर दुकान के बाहर वाले शटर को गैस कटर से काट दिया है. उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.
न्यू सोनी ज्वेलर्स के मालिक को सड़क से गुजरने वाले लोगों ने उनके दुकान का शटर काटा हुआ देख फोन किया. मालिक दौड़े-दौड़े पहुंचे और जब अंदर जाकर देखा तो लाखों के सोने और चांदी के गहने गायब थे. हालांकि गनीमत यही थी कि चोर अंदर रखी तिजोरी को तोड़ नहीं पाए. जेवर दुकान के मालिक ने बताया कि अभी चोरी किए गए गहनों का मिलान किया जा रहा है. उसके बाद यह पता चल पाएगा कि चोर कितने लाख के जेवर चुरा ले गए हैं.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी डोरंडा थाना प्रभारी रमेश सिंह को फोन के द्वारा दी गई. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि उनसे चोरों का कोई सुराग हासिल हो सके. गौरतलब है कि 10 जनवरी को डोरंडा इलाके में ही एक पुलिस वाले से ही अपराधियों ने बाइक लूट ली थी, वह अपराधी भी अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं.