धनबादः बलियापुर थाना क्षेत्र के बलियापुर-गोविंदपुर मुख्य सड़क पर स्थित मोहनपुर में 11 हजार वोल्ट यानी हाइटेंशन बिजली तार की चपेट में युवक आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले भी पांडरपला में 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन तार टूट कर गिरा, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. इसके साथ ही दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिनका इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि पांडरपला में निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान नाबालिग मजदूर हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना की जानकारी जैसे ही मकान मालिक को मिला, वह भाग निकला. इससे स्थानीय लोग और आक्रोशित हो गए.

मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में बलियापुर-गोविंदपुर मुख्य सड़क जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी मकान मालिक और बिजली विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई के साथ-साथ मुआवजे की मांग कर रहे थे. वहीं, सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों को शांत कराया. पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद स्थानीय लोग सड़क से हटे. पुलिस ने बताया कि हाई टेंशन तार से एक युवक की मौत हो गई है, जिसकी जांच की जा रही है.

Share.
Exit mobile version