धनबाद : जिला के डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स लगातार अवैध कोयला खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने कतरास थाना क्षेत्र श्यामडीह मोड़ पँहुच कर छापेमारी में अवैध कोयला से लदे 6 ट्रकों को पकड़ा है. सभी कोयला लदे ट्रकों को सड़क किनारे और पेट्रोल पंप के किनारे खड़ा कर रखा गया था. टीम को देख सभी ट्रक के ड्राइवर, उपचालक मौके से फरार हो गये.
खनन निरक्षक विनोद प्रमाणिक ने 6 ट्रकों को जब्त कर कतरास पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये 6 ट्रकों में 150 टन से अधिक कोयला लदा है. सभी ट्रकों में क्षमता से अधिक कोयला लोड किया गया है. मौके पर खनन निरक्षक विनोद प्रमाणिक ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि श्यामडीह में अवैध कोयला से लदे ट्रक खड़े हैं. जिसके बाद छापेमारी करने पँहुचे. मौके से 6 अवैध कोयला लदे ट्रकों को जब्त किया गया है. सभी ट्रकों को कतरास पुलिस को सौंप दिया गया है.
रांची: झारखंड में सरकार गठन होने के बाद ही राजधानी के उपायुक्त की नई जिम्मेदारी…
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई…
रांची: कल्पना सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चौथे कार्यकाल के लिए…
पटना: गया में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री और…
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में 2016 की हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं पर अब 17…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की…
This website uses cookies.