धनबाद। बीसीसीएल की आकाशकिनारी आउटसोर्सिंग कंपनी में बमबाजी की घटना हुई है। साथ ही पिस्टल का भय दिखाकर कंपनी के कर्मी के साथ मारपीट भी की गई है। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और वारदात में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है।
चलें कि कतरास थाना क्षेत्र आकाशकिनारी जीटीएस आउटसोर्सिग कंपनी में तीन युवकों द्वारा बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान युवकों ने वॉल्वो वाहन के ऊपर दो बम फेंके, लेकिन कोई क्षति नहीं हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए थे, लेकिन घटना के कुछ देर के बाद तीनों युवक कार पर सवार होकर दुबारा कंपनी पहुंचे और वहां महजूद नाम के एक कर्मी को पिस्टल दिखाकर मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए।
जिसके बाद आउटसोर्सिग कंपनी में कार्यरत अन्य कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों की कार भी जब्त कर ली है। पुलिस ने को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित कुमार, शुभम कुमार सिंह और कुंदन कुमार के नाम शामिल है। जीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वहीं इस संबंध में आउटसोर्सिंग कंपनी के पीओ चंद्रमा सिंह ने कहा कि तीनों युवकों ने कंपनी परिसर में घुसकर बमबाजी की है। बमबाजी करने के बाद तीनों युवक फरार हो गए थे, लेकिन तीनों युवक दुबारा कार से कंपनी पहुंचे और एक कर्मी को पिस्टल दिखाकर मारपीट करने लगे। इसके बाद तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कार भी करती है। हालांकि आरोपियों ने ऐसा क्यों किया इस बात का अब तक पता नहीं चला है। पुलिस जांच के बाद ही अपराधियों की मंशा का पता चल पाएगा।