धनबादः जिला में सुदामडीह थाना क्षेत्र के सुदामडीह रिवर साइड लाल मैदान समीप टाइप-2 क्वार्टर में रहने वाले 21 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया. अपने जन्मदिन के दिन ही 21 वर्षीय सूरज कुमार महतो ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
सूरज कुमार महतो घर में अकेले रहकर पढ़ाई करता था. युवक के माता-पिता बोकारो जिला में उनके पैतृक गांव तेलो में धान रोपनी करने गए हुए थे. मंगलवार को वो अपने बेटे के जन्मदिन पर सुदामडीह रिवर साइड लाल मैदान समीप टाइप-2 क्वार्टर संख्या 53 पहुंचे थे. अपने बेटे के जन्मदिन पर कुछ नए कपड़े और अन्य सामान देकर जन्मदिन का उपहार देना चाहते थे.
लेकिन माता-पिता जब वहां पहुंचे तो उन्होंने अपने पुत्र का शव फंदे से लटका हुआ देखा. सूरज कुमार महतो ने सीलिंग पंखा के सहारे गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ये मंजर देखकर उसके माता-पिता दहाड़ मारकर रोने लगे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव फंदे से उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
घटना के संबंध में बताते चलें कि बोकारो डेगलाल महतो के इकलौते 21 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार महतो जिसका मंगलवार को जन्मदिन था. उसकी मां लक्ष्मी देवी और पिता डेगलाल महतो बोकारो तेलो अपने घर धान रोपने करने के लिए गए हुए थे. सूरज धनबाद के सुदामडीह में रहकर मुनीडीह वाशरी के सब-स्टेशन में अप्रेंटिस की ट्रेनिंग कर रहा था. अपने पुत्र को जन्मदिन का गिफ्ट देने के लिए उसके माता पिता उसके लिए कपड़े समेत कई चीजें खरीदकर सुदामडीह पहुंचे थे.
माता-पिता ने दरवाजा खटखटाया, काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर पिता ने पीछे के दरवाजा को किसी तरह खोल कर घर के अंदर पहुंचे, वहां जाकर देखा तो उनका पुत्र सूरज का शव पंखे के सहारे लटका हुआ था.