ढाका : शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद और इतनी जान जाने के बावजूद हिंसा और दहशत का महोल थमने का नाम ही नहीं ले रहा। सिर्फ इतना ही नहीं उपद्रवियों ने पुलिस थानों तक को नहीं बख्शा, थानों में घुसकर भी उपद्रवियों ने खूब लूटपाट की। यहा तक की शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद अब गुस्साई भीड़ ने हिंदू संगीतकार राहुल आनंदा के घर में लूटपाट की और फिर घर को आग के हवाले में झोंक दिया।
सबकुछ लूट के ले गए, कुछ नहीं छोड़ा
हमलावरों के भीड़ ने सोमवार दोपहर को ढाका के धानमंडी 32 में स्थित संगीतकार के घर पर हमला किया. हालांकि शुक्र इस बात का रहा कि आनंदा, उनकी पत्नी और उनका बेटा हमले से बच निकलने में सफल रहे, लेकिन हमलावरों ने उत्पात मचाते हुए बांग्लादेशी आर्टिस्ट के घर से हर वो कीमती सामान लूट लिया, जो उनके हाथ लगा और सिर्फ इतना ही नहीं फर्निचर और शीशे के समान को भी नहीं बख्शा और पूरे घर को तहस नहस कर उसे आग के हवाले कर दिया . यहां तक कि उनके उस म्यूजियम को भी नहीं छोड़ा गया जिसमें हाथ से बने वाद्ययंत्र रखे हुए थे.