देवघरः हाई टेंशन बिजली पोल पर संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव लटका मिला है. स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बिजली पोल से उतारा. शव की पहचान कुरूमटांड़ गांव के रहने वाले राजीव सोरेन के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि राजीव बुधवार की शाम गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. लेकिन शादी समारोह से घर नहीं लौटा. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली पोल पर 25 फीट ऊपर बेल्ट के सहारे उसका शव लटका था. ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है. हालांकि, पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.
युवक के परिजनों ने बताया कि गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. इस दौरान युवक ने डांस भी किया. लेकिन रात में घर नहीं लौटा. गुरुवार की सुबह मौत की सूचना मिली है. सारठ थाने की पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.