देवघर। टाउन थाना क्षेत्र स्थित सलौनाटांड मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर चल रही पंचायती के दौरान बम और गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक का नाम मंगरु महथा उर्फ गणेश महथा था। इस घटना में एक युवक जख्मी भी हो गया है। घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। हत्या का आरोप अमित सिंह नामक व्यक्ति पर है। सूचना मिलने के बाद एसपी सुभाष जाट, थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। घटना के बाद से पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है, ताकि जल्द से अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सकें।
क्या कहा देवघर एसपी ने
देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि सलोनाटांड इलाके में जमीन के टुकड़े को काफी पहले रैयतों की तरफ से बेच दिया गया था। जिसके बाद इस जमीन पर विवाद खड़ा किया गया और इसी विवाद को सुलझाने के लिए रविवार के दिन दोनों पक्षों की तरफ से पंचायत बुलाई गई थी। इसी पंचायत के क्रम में एक पक्ष की तरफ से गोलीबारी और बमबारी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें मंगरू महथा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिसकी मौत हो गई है उसका भी आपराधिक इतिहास रहा है और जमीन विवाद समेत कई मामले में जेल भी जा चुका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।