देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में देवघर जिले के केनमनकाठी पंचायत के तुलसीटांड़ गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां लगभग 100 मतदाता मतदान से वंचित हो गए. ये लोग सुबह से टेंपो में बैठकर पांच अलग-अलग बूथों पर मतदान करने पहुंचे, लेकिन हर बूथ पर उनका नाम मतदाता सूची में नहीं था. ग्रामीणों ने बताया कि वे सुबह से ही मतदान के लिए गांव-गांव घूम रहे थे, लेकिन हर बूथ पर उनका नाम गायब था. इन मतदाताओं का कहना है कि बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा उन्हें मतदाता पर्ची नहीं दी गई थी, जिसके कारण उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि वे किस बूथ पर मतदान कर सकते हैं.