बीजापुर। राज्य शासन की नक्सली पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों की सुरक्षा एवं पुनर्वास कार्ययोजना के तहत समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के उद्देश्य से कलेक्टर राजेन्द्र कटारा द्वारा जिला पुनर्वास समिति की अनुशंसा पर आत्मसमर्पित नक्सलियों को आज मंगलवार को सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिसके तहत सोमे कुरसम को 02 लाख रुपये, मडक़म बण्डी को 02 लाख रुपये एवं लक्ष्मण हेमला को 03 लाख रुपये की प्रोत्साहन स्वरूप अनुग्रह राशि प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि शासन से यह राशि नक्सलियों को आत्मसमर्पण के बाद प्रदाय किया जाता है।