गुमला: दुर्गा पूजा को लेकर राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में प्रभारी आइएएस और आइपीएस की तैनाती की गई है. तैनाती किए जाने के बाद आज रविवार को गुमला जिले में तैनात आईएएस अधिकारी शशि रंजन और आइपीएस अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने परिसदन भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों ने दी गई लाईंसेस की समीक्षा की. इसके बाद अधिकारियों ने विधि व्यवस्था सहित ट्रैफिक व्यवस्था, एंबुलेंस की व्यवस्था, फायर फाइटिंग, पंडालों में सीसीटीवी, विसर्जन के दौरान तालाबों में गोताखोर की व्यवस्था, बिजली की आपूर्ति सहित विभिन्न बिंदूओं पर जानकारी ली.
कंट्रोल रुम मे की गई अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
वहीं उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं. शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. पंडालों में सीसीटीवी का अधिष्ठापन अनिवार्य किया गया है. कंट्रोल रुम को एक्टिव कर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर वहां अधिकारियों और सुरक्षाबलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
ये भी पढ़ें: सांसद ने मोटसाइकिल से किया शहर के पूजा पंडालों का भ्रमण, इंतजामों की ली जानकारी