बोकारो: बेरमो अनुमंडल अंतर्गत पेटरवार प्रखंड के चांपी पंचायत में श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई. वहीं 501 कलश लिए महिला श्रद्धालु सहित हजारों भक्त जनों की उपस्थिति में गाजे बाजे के साथ यज्ञ स्थल स्कूल टांड से निकाली गई जो दामोदर नदी तट पहुंची. यज्ञाचार्य नितेश शास्त्री सहित पुजारियों द्वारा विधिवत मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर कलश में जल भरवारा गया. इसके बाद कलश यात्रा दोबारा धर्म की गगन भेदी नारों के साथ जयकारा लगाते हुए गांव भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंची जहां सभी श्रद्धालु सहित भक्त जनों ने यज्ञस्थल का परिक्रमा किया. श्रद्धालु महिलाओं ने इस सम्बन्ध में बताया कि हर साल की भांति इस साल भी चांपी में पूरे हर्षोल्लास के साथ श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है. वहीं इस यज्ञ में मधुर प्रवचन के लिए कथा वाचिका नंदिनी गोस्वामी आ रहीं हैं. वहीं चांपी सहित आसपास के क्षेत्रों में यज्ञ होने से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को HC से झटका, कहा- गिरफ्तारी अवैध नहीं