चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में चाईबासा पुलिस को ट्विटर पर टैग कर न्याय की गुहार लगाने पर युवक को धमकाने और उसे थाने ले जाकर पीटने के मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए कुमारडुंगी थाना प्रभारी अंकिता सिंह और एएसआई प्रकाश कुमार लाइन हाजिर कर दिया है.
इससे पहले बुधवार को युवक रमेश बेहरा ने एसपी को आवेदन देकर शिकायत की थी कि ट्वीटर पर टैग कर शिकायत करने के बाद कुमारडुंगी थानेदार अंकिता सिंह और एएसआई प्रकाश कुमार ने उसे फोन पर गालियां दीं, धमकाया और थाने आने को कहा. जब वह नहीं गया, तो रात को पुलिस उसे घर से उठा कर थाने ले गई और वहां उसके साथ मारपीट की गई. रमेश बेहरा ने अपने आरोप के समर्थन में थाना प्रभारी और एएसआई के साथ फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी दी थी. इसपर एसपी ने मामले की जांच का जिम्मा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जगन्नाथपुर को सौंपा था.
एसडीपीओ की जांच में ये साफ हो गया कि थाना प्रभारी अंकिता सिंह और सअनि प्रकाश कुमार ने रात में रमेश बेहरा को थाने लाया था इसके अलावा उसे मोबाइल पर धमकी भी दी थी. एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर उनके इस कृत्य को पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला मानते हुए दोनों को लाइन हाजिर करने का आदेश एसपी ने दिया है.
एसपी ने कहा कि इस प्रकरण में थाना प्रभारी अंकिता सिंह और सअनि प्रकाश कुमार का उन लोगों को रात नें थाने लाना और मोबाइल पर धमकी देना पुलिस की छवि को धूमिल करता है. थाना प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए धैर्य और संयम खोकर आम नागरिकों से आवेशपूर्ण तरीके से बात करना भी उचित नहीं है. पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पूर्व में ही कई बार निर्देश दिया गया था कि आम लोगों से उनका व्यवहार मर्यादित हो. इसके बाद भी दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने इस प्रकार का आचरण किया गया. दोनों पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस अधीक्षक चाईबासा के द्वारा तत्काल प्रभाव से पुलिस केंद्र चाईबासा स्थानांतरित किया गया है.