चाईबासा । प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने मनोहरपुर थाना क्षेत्र में कई जगह पोस्टरबाजी की है। मनोहरपुर घाघरा पुलिया, बुड़ाहुडी व ब्लॉक चौक सड़क के किनारे चौक-चौराहों और कई जगहों पर शुक्रवार की सुबह बैनर लगे और पोस्टर सड़क किनारे फैला दिखा। बैनर और पोस्टर में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के पूर्वी रीजनल ब्यूरो ने संगठन के शहीद साथियों की याद में तीन जून से तीन अगस्त तक स्मृति सभा आयोजित करने का आह्वान किया है।
इसके अलावा नक्सली संगठन द्वारा कोल्हान वन क्षेत्र में सीआरपीएफ कैम्प लगाने का विरोध जताया गया है। पोस्टरबाजी में विशेषकर सामान नागरिक संहिता विभिन्न धर्मावलंबियों और राष्ट्रीयता पर हिन्दुत्ववादी फासीवाद का हमला कहा गया है। साथ ही कहा गया है कि धर्मनिरपेक्ष जनवाद तथा राष्ट्रीयता के आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए संघर्ष करें। फासीवादी प्रतिक्रांतिकारी सूरजकुण्ड रणनीतिक योजना को परास्त करने के लिए जनप्रतिरोध आन्दोलन व जन युद्ध को तेज करने की अपील की गई है।