चाईबासा: प्रेम-प्रसंग में 21 वर्षीय युवती की हत्या की खबर आई है. घटना घोडाबंधा पंचायत के हल्दिया गांव की है, जहां कुबासाई टोला में प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. मृतक युवती का नाम मासुरी हेम्ब्रम है. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. बुधवार रात लगभग 8 बजे युवती के प्रेमी पुर्णचंद्र हेम्ब्रम ने अपनी प्रेमिका मासुरी हेम्ब्रम को फोन करके घर से बाहर बुलाया.
उसके बाद घर से लगभग 500 फीट दूर बादु बांध मांगुलोंगाई कच्ची नहर लेकर गया और वहीं गला दबाकर और सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. युवती की मां मानी कुई ने बताई कि गांव के ही युवक पुर्णचंद्र हेम्ब्रम ने धोखे से उसकी बेटी को फोन बुलाकर ले गया और उसकी हत्या कर दी. मृतक की मां बताया कि मेरी बेटी पांच माह की गर्भवती भी थी. रात में काफी देर तक खोजबीन की लेकिन नही मिली सूबह लगभग 4 बजे शौच के लिए नहर तरफ जा रही थी. उसी बीच बेटी की शव पड़ा मिला. युवती की मां ने कहा- ‘मेरी बेटी के हत्यारे पुर्णचंद्र हेम्ब्रम को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.’ घटना के बाद गुरुवार सुबह युवक खुद ग्रामीण मुंडा लक्ष्मण हेम्ब्रम के घर पहुंचा और अपना जुर्म कबुल किया. युवक ने कहा- ‘मैंने जानबूझकर महिला की हत्या की है. क्योंकि मुझे वह शादी का दबाव दे रही थी.’
जिसके बाद ग्रामीण मुंडा लक्ष्मण हेम्ब्रम ने घटना की सूचना मझगांव थाना में दी. सूचना मिलते ही मझगांव पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. उसके बाद पुलिस आरोपी युवक को भी अपने साथ थाना लेकर गई और पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में मंडल कारा चाईबासा भेज दिया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोनों का पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था.
गर्भवती होने के बाद वह अपने प्रेमी पर शादी के लिए दबाव दे रहे थे. आरोपी युवक ने बुधवार रात लगभग 8 बजे युवती को फोन कर जंगल किनारे नाले के समीप बुलाया और उसकी हत्या कर दी. जब प्रेमी अपनी प्रेमिका की हत्या कर रहा था. उस दौरान युवती जोर-जोर से चिल्ला रही थी. जिसे सुनकर गांव के कुछ लोग उस तरफ गए तो युवक ने लोगों को सामने आने से मना कर दिया और कहा कि मैं इस लड़की को मैं मार रहा हूं, यहां कोई मत आना नहीं तो आप लोग को भी मार दूंगा.