रांची : बदलती लाइफस्टाइल और खान-पान से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. अब लोगों को फंगल इंफेक्शन की समस्या भी आम हो गई है. ऐसे में लोग मेडिकल स्टोर से जाकर दवाएं ले रहे हैं, जिससे बीमारी तत्काल तो ठीक हो जाती है और लोग दवा भी लगाना या खाना बंद कर देते हैं. लेकिन इसके कई तरह के साइड इफेक्ट सामने आ रहे हैं. इतना ही नहीं, लोगों की समस्याएं इस कदर बढ़ जा रही हैं कि उन्हें लंबे समय तक इलाज कराना पड़ रहा है. जिससे कि मरीजों को परेशानी हो रही है. वहीं जाने-अनजाने वे दूसरों को भी बीमारियां बांट रहे हैं. ये बातें देशभर से मिड डर्माकॉन में जुटे एक्सपर्ट्स कह रहे हैं. इनका कहना है कि फंगल इंफेक्शन होने पर संबंधित डॉक्टरों से कंसल्ट करने के बाद ही दवाएं लें. साथ ही प्राॅपर ट्रीटमेंट से बीमारी को ठीक किया जा सकता है. इसके लिए अर्ली डायग्नोस जरूरी है.
Also Read: उत्पाद सिपाही बहाली के एक और अभ्यर्थी की मौत, रिम्स में था इलाजरत
इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनेरोलॉजिस्ट और लेप्रोलॉजिस्ट (आईएडीवीएल) के नेशनल सेक्रेटरी डॉ. भूमेश कुमार ने बताया कि ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी ही स्किन से जुड़ी बीमारी है सोरियासिस. इस बीमारी को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता. प्रापर डाइट, एक्सरसाइज और ट्रीटमेंट से इसे कंट्रोल में रखा जा सकता है. चूंकि ये भी जेनेटिक बीमारी है. ऐसे में लोगों को अगर थोड़े भी लक्षण दिखें तो तत्काल स्किन स्पेशलिस्ट से कंसल्ट करें.
Also Read: करमा पर्व पर फूल तोड़ने तालाब किनारे गई थीं दो सगी बहनें, डूबकर हो गई मौत
कोलकाता से आई डॉ सश्रुति हलधर ने बताया कि फंगल इंफेक्शन तो आम हो गया है. लेकिन हाल के दिनों में सिफलिस के मामले बढ़े हैं. ये सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन है, जिसकी पहचान कर ली जाए तो इलाज पूरी तरह से संभव है. अगर बीमारी का देर से पता चले तो इसे ठीक करना मुश्किल है. इसके लिए हमलोग लगातार अवेयरनेस प्रोग्राम कर रहे हैं. स्किन स्पेशलिस्ट जो भी हैं उनसे जानकारी शेयर कर रहे हैं. वहीं लोगों को अवेयर करने के लिए भी ओपीडी में कंसल्टेशन दी जा रही है. हमने अपने हॉस्पिटल में इस पर रिचर्स भी शुरू कर दिया है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.