बोकारो। बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीयाटांड़ में असामाजिक तत्वों द्वारा शिवाजी और हनुमान मंदिर को बीती रात खंडित कर दिया गया। सुबह में जब स्थानीय युवक मंदिर के पास फील्ड में दौड़ने और घूमने आए तो देखा कि मंदिर टूटा हुआ है। हनुमान जी और शिव जी की मूर्ति को खंडित कर फील्ड में फेंका हुआ है। जिसके बाद बोकारो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर बोकारो सिटी डीएसपी, मुख्यालय डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी व कई थानों के प्रभारी और पुलिसबल मौके पर तैनात है। आसपास के जंगलों में भी खोजबीन की जा रही है। काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण महिलाएं और पुरुष मौजूद हैं।