Lakhisaray : बिहार में सड़क हादसों की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला लखीसराय जिले से सामने आया है, जहां तेज रफ्तार बाइक स्कूल बस से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
ऐसे हुआ हादसा
घटना शनिवार सुबह टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में हुई, जहां एक स्कूल बस और बाइक की टक्कर हो गई. बाइक सवार युवक बस के पिछले चक्के के नीचे आ गया और सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय महाराणा प्रताप यादव उर्फ राणा यादव के रूप में हुई, जो पचेना गांव का निवासी था. वह विद्यापीठ चौक की ओर जा रहा था, जब यह हादसा हुआ. बताया गया है कि बाइक सवार ने सड़क किनारे एक युवक को बचाने के प्रयास में बस के पास से निकलने की कोशिश की, लेकिन असंतुलित हो गया और बस से टकरा गया. टक्कर के बाद वह बस के पिछले चक्के के नीचे चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
घटना के बाद मुख्य सड़क पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच जारी है और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
Also Read: बिहार में आमने-सामने दो यात्री बसों की टक्कर, मची चीख-पुकार
Also Read: बिहार के इस कॉलेज में चल रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने मारी RAID
Also Read: 26 जनवरी को महाकुंभ में दिखेगा देशभक्ति का नजारा, कई कलाकार देंगे प्रस्तुति
Also Read: आंदोलनकारियों के बलिदान और संघर्ष का परिणाम है ‘झारखंड’ : दीपक बिरुवा
Also Read: क्यों मनाया जाता है National Voters Day… जानें