पटना : नीतीश कुमार ने राज्यपाल के समक्ष एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. शाम 5 बजे राजभवन में नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस समारोह में शिरकत करेंगे. खबरों के मुताबिक, नीतीश के साथ बीजेपी से दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी शपथ लेंगे.

मिली खबर के अनुसार, दोपहर करीब पौने एक बजे नीतीश कुमार एनडीए के विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्य में नई सरकार के गठन का प्रस्ताव राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को सौंपा. बिहार में महागठबंधन सरकार के पतन के महज एक घंटे के भीतर ही एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव नीतीश ने राज्यपाल को सौंप दिया

बता दें कि नीतीश कुमार ने रविवार सुबह हुई जेडीयू की विधायक दल की बैठक में इस्तीफे का ऐलान किया. इसके बाद वे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. इसके बाद बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान हुआ. नीतीश कुमार के आवास पर फिर एनडीए की संयुक्त विधायक दल की बैठक हुई. इसमें नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया. बीजेपी और जेडीयू के साथ हम पार्टी ने भी सरकार को अपना समर्थन दिया है.

Share.
Exit mobile version