दानापुर: बिहार के दानापुर में चोरों ने दुल्हन के 20 लाख रुपए के गहने चुरा लिए. मामला रूपशपुर थाना क्षेत्र का है जहां ग्रीन हेरिटेज मैरेज हॉल में शादी समारोह चल रहा था. दुल्हन के कमरे में वेटर के यूनिफॉर्म में चोर कमरे में घुसा और ट्रॉली बैग लेकर चंपत हो गया. इस दौरान किसी की भी नजर चोर पर नहीं पड़ी. हालाकि सीसीटीवी में चोर की ये करतूत कैद हो गई.
रूपशपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड निवासी अरूण सिंह की बेटी की शादी ग्रीन हेरिटेज मैरेज हॉल में थी. बारात पटना के बोरिंग रोड से आई हुई थी. लड़के वाले दुल्हन के लिए हीरा, सोना और चांदी से भरा जेवरात ब्लू ट्रॉली बैग में लेकर आए थे. रश्म अदायगी पूरी कर जब गहनों को दुल्हन के कमरे में रखा गया तभी से एक चोर जो कि वेटर की ड्रेस में था उसे चुराने की फिराक में काफी देर से लगा था. रात के सन्नाटे में उसने बैग को दुल्हन के कमरे से उड़ा लिया.
मैरेज हॉल के सीसीटीवी में चोर की तस्वीर ट्रॉली बैग ले जाते वक्त कैद हो गई. रात 2 बजकर 13 मिनट पर चोर बड़ी बेफिक्र होकर गहनों से भरा बैग लेकर जा रहा था. मंडप में विवाह की रस्म पूरी की जा रही थी. दुल्हन मंडप में दूल्हे के साथ फेरे ले रही थी. चोर इसी वक्त दुल्हन के कमरे में घुस गया और गहनों से भरे ट्रॉली बैग को लेकर फरार हो गया. दुल्हन के पिता अरूण सिंह ने बताया कि वारदात लगभग रात 2 बजे के आसपास की है. जो वेटर पानी पिला रहा था वहीं गहने लेकर चंपत हो गया है. इसके साथ ही दो लाइनर भी गेट के पास ही खड़े दिखाई दे रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
रूपशपुर थानाध्यक्ष मुधूसदन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मैरेज हॉल के सीसीटीवी फुटेज से आरोपी चोर की पहचान की जा रही है. जल्द ही पुलिस चोरों तक पहुंच जाएगी. इस मामले में छानबीन जारी है.