बेतिया। नगर निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इस बीच पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज नगर परिषद में सभापति पद के उम्मीदवार को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में उनके सहयोगी भी घायल हो गए है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक नरकटियागंज के भगवती सिनेमा रोड पर शुक्रवार रात राजेश श्रीवास्तव (44) अपने कार्यालय में बैठे थे, तभी चार नकाबपोश बदमाश कार्यालय में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर राजेश को लहूलुहान कर दिया। वहां मौजूद उनका सहयोगी जिम्मी सोनी भी गोली लगने से घायल हो गया।
-एजेंसी