बेरमो : बोकारो डीसी के निर्देश पर बोकारो-बेरमो के वैसे मतदाता जो बोकारो के सुविधा केंद्रों पर प्रपत्र 12 के आलोक में मतदान नहीं कर पाए थे. वैसे मतदान कर्मियों ने डीसी अनुरोध किया था. इस अनुरोध पर सोमवार को बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट के सुविधा केंद्र पर बोकारो से दो मतदान पदाधिकारी, को-ऑर्डिनेटर व डीएमटी श्रवण कुमार झा के नेतृत्व में पहुंचे. मुख्यालय तेनुघाट में मतदान केंद्र बनाया गया. जहां पर सभी ने पोस्टल बैलेट से वोटिंग की. इस अवसर पर सत्यापन पदाधिकारी सह सुविधा केंद्र के नोडल पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार की अगुवाई में मतदान कराया गया. मतदान कर्मियों की टीम में रूंकी सिन्हा, नमिता कुमारी, पीठासीन पदाधिकारी के साथ प्रियंका कुमारी, प्रतिभा कुमारी, रासु कुमारी, श्वेता निशा, इशरत परवीन, रेखा कुमारी ने भी अपना सहयोग दिया. प्रवीण कुमार ने बताया कि रांची, गिरिडीह, धनबाद, राजमहल, दुमका, गोड्डा जिला के मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट से वोटिंग की गई. जिसमें कुल 151 मतदाताओं ने अपने मत का का प्रयोग पोस्टल बैलेट से किया.