बोकारो: पेटरवार प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान जय श्री राम के नारों से गुंज उठा. वहीं सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता मंदिर में पूजा अर्चना के लिए लगा रहा. साथ ही पंडित राजेश कुमार गुरु ने श्री विशेश्वर धाम मंदिर मे विधिवत पूजा अर्चना किया. उसके बाद समिति के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया है. वहीं शाम में संध्या भजन कीर्तन के साथ साथ भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है.

वहीं पूजा के बाद गाजे बाजे के साथ भव्य जुलुस निकाला गया, जिसमें युवक, युवतियां, बच्चे व बुजुर्गों ने झूमते गाते और जयकारा लगाते हुऐ पुरे क्षेत्र का भ्रमण किया. जुलुस में राम-सीता, लक्ष्मण सहित हनुमान का भेष धारण किए कलाकारों भी इस जुलुस में शिरकत करते नजर आये. वहीं इस तरह के आयोजन मे नेता कैसे वंचित रह सकते थे. गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो भी इस भक्तिमय जुलुस में शामिल होकर लोगों के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा और क्षेत्र के कुशलता की कामना की. पेटरवार प्रखंड में जुलस निकला तो एनएच कुछ समय के लिए जाम हो गया. पर थोड़े देर में ही स्थिति काबू में आ गई. ऐसा लगा की पेटरवार के धरती पर स्वयं श्रीराम आ गए है.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर भी नंबर-1, हैशटैग बना ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा’

Share.
Exit mobile version