औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक साथ छह लड़कियों ने जहर खा लिया. जहर खाने के बाद तीन लड़कियों की मौत हो गई और तीन लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. औरंगाबाद जिले के कासमा इलाके में शुक्रवार की देर शाम छह सहेलियों के एक साथ जहर खाने के मामले से हड़कंप मचा है. बताया जाता है कि सभी छह लड़कियों सहेलियां थीं. इनमें से एक लड़की का अपने ही रिश्तेदार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन, लड़के ने शादी से इनकार कर दिया तो पहले उस लड़की ने जहर खाया और बाद में उसकी पांच सहेलियों ने भी जहर खा लिया. तीन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जबकि तीन को गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक तीनों लड़कियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया इसमें सभी किशोरियों की आयु 12 से 16 साल के बीच की है, सभी अलग अलग घरों की रहने वाली हैं. एसपी ने ये भी कहा कि एक साथ सभी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. इसकी पूरी छानबीन की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.