कैमूर : जिले के मोहनिया समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग एवं मद्य निषेध की टीम ने विशेष शराब चेकिंग अभियान चलाया। जहां पर शराब सेवन करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के निर्देश पर उत्पाद विभाग एवं मद्द निषेध की टीम के द्वारा मोहनिया समेकित जांच चौकी पर विशेष शराब चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से जा रहे सभी वाहनों की सघन चेकिंग की गई। उसमें बैठे लोगों के मुंह में ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई। इस दौरान एक व्यक्ति शराब सेवन के मामले में गिरफ्तार किया गया।
जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के एएसआई रामानंद प्रसाद ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर विशेष शराब चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें शराब सेवन मामले में एक की गिरफ्तारी की गई है और आगे जांच जारी है।