शेखपुरा : मामला शेखपुरा सदर प्रखंड के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरेरा गांव का है। जहां मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्ष से चार लोग घायल हैं।
एक पक्ष से टिंकू कुमार, मीना कुमारी, वीना देवी घायल हो गई हैं। वहीं दूसरी तरफ से विकास कुमार, राकेश कुमार व अन्य लोग घायल हो गए। घायल टिंकू कुमार ने बताया कि मामूली सी बात पऱ लाठी डंडों क़ी बरसात कर दी गई। इस मारपीट क़ी घटना में विकास कुमार, राकेश कुमार, भुल्ला कुमार व अन्य लोग लाठी-डंडे से घर में घुसकर और महिलाओं को भी बेरहमी से पीटा है। सभी घायलों का इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना क़ी सूचना मिलते ही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।