धनबाद: सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति द्वारा 101 जोड़ों का दहेज मुक्त विवाह संपन्न कराया जा रहा है. धनबाद के जिला डेकोरेटर संगठन के अलावे दर्जनों सामाजिक संगठन के सहयोग से आज हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदाय से जुड़े 101 जोड़े परिणय सूत्र में बंधें. सामूहिक विवाह को लेकर ई वाहन से भव्य बारात निकाली गई. जिसमें दूल्हा-दुल्हन पक्ष से आए लोगों के अलावे तमाम सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग जमकर नाचते झूमते हुए बारात में शामिल हुए. इस विवाह समारोह में सांसद, विधायक के अलावे कई गण्यमान्य लोग शामिल हुए.
आयोजकों ने बताया कि समाज से दहेज की कुप्रथा को खत्म करने के लिए सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के बैनर तले प्रत्येक वर्ष सामूहिक विवाह कराया जाता है. इस बार भी 101 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे. इस तरह के सामूहिक विवाह से एक ओर गरीब माता-पिता के लिए उनकी बेटियां बोझ नहीं बनेगी और समिति की ओर से नवदम्पति को उनके जीवन यापन के लिए कई तरह की सामग्री भी उपहार स्वरूप दी जा रही है. वहीं सभी जोड़ों को परिवार चलाने के लिए कौशल विकास से जोड़ने की बात कमिटी द्वारा किया गया. इसके साथ ही पूर्व सीएमडी गोपाल सिंह ने 11 जोड़ों को गोद लिया और उनके लिए रोजगार की व्यवस्था करने की बात कही.
ये भी पढ़ें: एक साल में ईडी के 101 छापे, 157 करोड़ की संपत्ति जब्त और 15 लोग जेल में