JohaLive Team
स्थानीय लोगों के सहयोग से निकाल कर युवती को रिम्स में कराया गया भर्ती
रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ा तालाब में मंगलवार की शाम एक युवती ने प्रेम प्रसंग में विवाद होने के बाद अचानक छलांग लगा दी। युवती के छलांग लगाने के बाद मौके पर मौजूद उसका प्रेमी जोर-जोर से शोर मचाने लगा।
इसके बाद आसपास में मौजूद लोगों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से तालाब में डूब रहे युवती को निकाला और घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को लेकर सदर अस्पताल पहुंची। सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद युवती को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया।
रिम्स के इमरजेंसी में युवती को भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल युवती का नाम सुमन है और वह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित मौसी वाडी की रहने वाली है। मामले की जानकारी घायल युवती के परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और किस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ इसका जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
घटना के बाद मौके से फरार हो गया प्रेमी: घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने बताया कि युवक-युवती बड़ा तालाब के गेट के समीप बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद हुई जिसके बाद तुरंत युवती ने तालाब में छलांग लगा दी।
हालांकि स्थानीय लोगों के सहयोग से समय रहते युवती को तालाब से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया जिसकी वजह से उसकी जान बच गई। घटना के बाद युवती का प्रेमी मौके से तुरंत फरार हो गया। फिलहाल युवती अच्छे से बोल नहीं पा रही है। युवती का बयान दर्ज करने के बाद उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।