गोड्डाः प्रेम संबंध में जीजा ने ग्रामीणों के सामने अपनी साली की मांग भर दी और उसके साथ जीवन बिताने का फैसला किया.गोड्डा में प्रेम प्रसंग में जीजा ने साली की मांग भरी है. जीजा ने ग्रामीणों के सामने साली की मांग भरकर उसे पत्नी का दर्जा दिया. इन दोनों में पिछले चार महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दरअसल देवडाड़ थाना क्षेत्र अगियामोड़ मैदान में आपस में एक युवक और युवती आपस में उलझे हुए थे, दोनों में तीखी बहस चल रही थी.
उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. बाद में उन्हें पता चला कि दोनों आपस में जीजा साली हैं. लेकिन दोनों की लड़ाई की वजह चौंकाने वाले थे. देवडांड थाना क्षेत्र के शहरी गांव का रहने वाला सुखलाल मिर्धा जो 4 बच्चे का पिता है. उसकी पत्नी की मदद के पिछले 4 महीने से उसकी साली आयी हुई थी, जो दुमका की रहने वाली हैं. साली का कहना था बहन की मदद के लिए वो आयी थी, इसी दौरान उसका जीजा से प्रेम संबंध बन गया, इसी दौरान वो गर्ववती भी हो गयी.
फिर अबॉर्शन भी करवाया गया. इधर लड़की के घरवालों को जब पूरी घटना की जानकारी हुई तो उनके द्वारा लड़की को जीजा के पास सौंप दिया गया. इधर पूरी घटना को जीजा सुखीलाल मिर्धा ने भी स्वीकार किया. लोगों की भीड़ और स्वीकारोक्ति के बाद सुखलाल मिर्धा ने सबके सामने साली की मांग भर दी. उसने कहा कि वो दोनों ही बहनों को साथ रखेगा.