Joharlive Team
रांची। बरियातू थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े रघुनाथ राम नामक व्यक्ति की चाकू से मारकर हत्या करने से इलाके में सनसनी फैल गया है। घटना गुरुवार की दोपहर बरियातू साई मन्दिर कॉलोनी के पास की है। आरोपी नवनीत नामक युवक ने दुकानदार रघुनाथ राम को चाकू मारा है।आनन-फानन में रघुनाथ राम को आलम नर्सिंग होम ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।।इधर, बरियातू थाना प्रभारी सपन कुमार महथा ने कहा कि पुलिस ने त्वरित करते हुए आरोपी नवनीत को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई है।
ग्राहक और दुकानदार के बीच हुआ था विवाद
आरोपी युवक नवनीत का सामान लेने के लिए रघुनाथ राम के दुकान गया था। दुकान पर सामान लेने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान दुकानदार दुकान बंद कर जा रहे थे। इसी बीच आरोपी युवक नवनीत ने रघुनाथ राम को चाकू मार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक की मानसिक स्थिति थोड़ी ठीक नहीं है। वहीं घायल अवस्था में रघुनाथ राम को आलम नर्सिंग होम ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान रघुनाथ राम की मौत हो गयी।