इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को कुछ समय पहले खाने में ‘टॉयलेट क्लीनर’ मिलाकर दिया गया था. जिसके कारण बुशरा बीबी की तबीयत खराब हो गई है. क्योंकि वह ‘जहरीला खाना’ खाने के बाद पेट के संक्रमण से पीड़ित थीं. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में भ्रष्टाचार के एक मामले की सुनवाई के दौरान ये आरोप लगाए.

बुशरा बीबी (49) को हाल ही में भ्रष्टाचार के एक मामले के साथ-साथ 71 वर्षीय इमरान खान के साथ अवैध विवाह के मामले में दोषी ठहराया गया था. फिलहाल उन्हें इस्लामाबाद के उपनगरीय इलाके में स्थित उनके बंगले ‘बानी गाला’ में हिरासत में रखा गया है. पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने कहा कि शौकत खानम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. असीम यूसुफ ने इस्लामाबाद के शिफा इंटरनेशनल अस्पताल में बुशरा बीबी के चेकअप की सिफारिश की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि जेल अधिकारी पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) अस्पताल में जांच कराने पर अड़े हुए हैं.

मेरी पत्नी की कैद के लिए जनरल असीम मुनीर जिम्मेदार: इमरान

सुनवाई के दौरान जज ने इमरान खान से हिरासत में रहते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से बचने को कहा. इसके जवाब में पूर्व प्रधानमंत्री ने दलील दी कि वह नियमित रूप से पत्रकारों से मिलते हैं क्योंकि उनके बयानों को गलत तरीके से उद्धृत किया जाता है. कई मामलों में दोषी करार दिए जा चुके इमरान खान ने जज से अनुरोध किया कि उन्हें सुनवाई के बाद 10 मिनट तक मीडिया से बात करने की इजाजत दी जाए. 17 अप्रैल को इमरान खान ने आरोप लगाया कि बुशरा बीबी की कैद के लिए पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं.

अगर मेरी पत्नी को कुछ हुआ तो आसिम मुनीर को नहीं छोड़ूंगा: इमरान

उन्होंने कहा था, ‘मेरी पत्नी को दी गई सजा में जनरल असीम मुनीर सीधे तौर पर शामिल हैं. अगर मेरी पत्नी को कुछ हुआ तो मैं आसिम मुनीर को नहीं छोड़ूंगा. जब तक मैं जिंदा हूं असीम मुनीर को नहीं छोड़ूंगी. मैं उनके असंवैधानिक और गैरकानूनी कदमों का पर्दाफाश करूंगा. देश में जंगल का कानून है और सब कुछ जंगल का राजा ही कर रहा है. जंगल का राजा चाहे तो नवाज शरीफ के सारे मुकदमे माफ कर दिए जाते हैं और जब चाहे तो हमें पांच दिन में तीन मुकदमों में सजा दे दी जाती है. आपको बता दें कि इमरान खान पिछले साल अगस्त से अदियाला जेल में बंद हैं.

इसे भी पढ़ें: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजलि के साथ रांची पहुंचे

Share.
Exit mobile version