नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान की एक स्पेशल अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है. इमरान खान पर यह कार्रवाई साइफर केस में की गई है. वहीं उनके कार्यकाल में विदेश मंत्री रहे शाह महमूद कुरेशी को भी इस केस में 10 वर्षों की सजा दी गई है. बता दें कि स्पेशल कोर्ट ने ऑफीशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत इमरान और शाह महमूद पर कार्रवाई की है. फिलहाल दोनों नेता जेल में बंद हैं.
बताया जा रहा है की अगले महीने पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव से पहले इमरान खान को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि साइफर केस सीक्रेट डिप्लोमैटिक डॉक्यूमेंट्स के लीक होने से जुड़ा है. इमरान पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान के सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स लीक किए हैं. वहीं चुनाव से पहले जेल से बाहर निकलने की जद्दोजहद में जुटे इमरान खान के उम्मीद पर अदालत ने पानी फेर दिया है. हालांकि उनकी रिहाई का रास्ता अभी पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है. इमरान निचली अदालत के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा की जीत, आप और कांग्रेस ने लगाया धांधली का आरोप