रांची: रांची जिला इंटर कैरम टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को हुआ. प्रतियोगिता जिला कैरम एसोसिएशन, रांची कैरम अकादमी के नेतृत्व में स्कूली छात्रों के बीच फोकस, सटीकता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए कराई गई. जिसमें प्रमुख रूप से कैंब्रियन पब्लिक स्कूल रातू, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल बिजुपाड़ा, जवाहर विद्या मंदिर श्यामली, क्लूनी कान्वेंट स्कूल, एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल, केराली स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में केराली स्कूल के प्राचार्य राजेश पिल्लई, जिला कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष आतिश कुमार सिंह, सचिव अशोक कुमार डे, स्कूल के सचिव अनुज हेंब्रम, निदेशक कुणाल कश्यप और प्राचार्य शादान आलम उपस्थित थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल का एक अहम रोल है. निदेशक कुणाल कश्यप ने कहा कि खेल भावना से बच्चे समाज को देश को एकजुटता में बांधने का काम करते है. प्राचार्य शादान आलम ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से छात्रों में एकाग्रता, नेतृत्व, सटीकता और प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है.