नई दिल्ली : एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए अहम खबर है. 8 से 16 जून तक 3 दिन बैंक की सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी. बैंक ने अपने ग्राहकों को मैसेज के जरिए अलर्ट किया है कि कौन सी बैंकिंग सेवाएं कितने घंटे बंद रहेंगी. इनमें बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने से लेकर लोन पेमेंट जैसी बैंकिंग सेवाएं शामिल हैं.
बैंक की वेबसाइट पर दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 8 जून को बैंक मेंटेनेंस के नाम पर कुछ घंटों के लिए अपनी सेवाएं बंद रखेगा. बैंक ने अपने मैसेज में कहा है कि इस दौरान ग्राहक कुछ ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे. बैंक अपनी सेवा को बेहतर बनाने के लिए यह मेंटेनेंस का काम कर रहा है. ग्राहक अपने बैंकिंग काम को रीशेड्यूल कर लें.
इस दौरान 8 से 16 जून तक सेवाएं बंद रहेंगी
8 जून 2024 को रात 11 बजे से 9 जून को सुबह 5 बजे तक (6 घंटे)
9 जून 2024 को सुबह 01 बजे से 2 बजे तक (1 घंटा)
9 जून 2024 को सुबह 1 बजे से 5 बजे तक (4 घंटे)
9 जून 2024 को सुबह 3:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक (3 घंटे)
16 जून 2024 को सुबह 3:30 बजे से सुबह 7:30 बजे तक (4 घंटे)
कौन सी सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी
बैंक खाते से संबंधित सेवाएँ (बैलेंस चेक करना, स्टेटमेंट डाउनलोड करना और अन्य)
प्री लॉगिन पेज – ग्राहक आईडी भूल गए, पासवर्ड भूल गए, अभी रजिस्टर करें (पहली बार इस्तेमाल करने वालों के लिए)
कर सेवाएं – ई-फाइलिंग, 26AS
जमा से संबंधित सेवाएं
प्रोफ़ाइल से संबंधित लेन-देन (पिन बदलना, संपर्क विवरण अपडेट करना, सीमा संशोधित करना और अन्य)
सभी बिल भुगतान, रिचार्ज और क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान
अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर, विदेशी मुद्रा खरीद/रीलोड, प्री-पेड और गिफ्ट कार्ड
निवेश – RBI बॉन्ड, म्यूचुअल फंड (खरीद और मोचन) और डीमैट – IPO लेनदेन
फंड ट्रांसफर (IMPS, NEFT, RTGS, इंट्राबैंक ट्रांसफर, लाभार्थी जोड़ें/संशोधित करें/हटाएं, ट्रांसफर लिमिट संशोधित करें और अन्य)
खाता विवरण डाउनलोड करें
बाहरी/मर्चेंट भुगतान और CBDT भुगतान
तत्काल खाता खोलना
HDFC बैंक खाते से UPI भुगतान (ट्रांसफर और मर्चेंट भुगतान दोनों)
बीमा संबंधी सेवाएं
गोल्ड लोन भुगतान और नवीनीकरण