रांची: रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में होने वाले मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद् के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक में कार्यक्रम की व्यापकता को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए कोषांगों का गठन किया गया.
सभी व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित करने के निर्देश
उपायुक्त रांची ने अधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसमें चेकलिस्ट के अनुसार कार्यों की समीक्षा, पार्किंग/यातायात व्यवस्था, एयरपोर्ट अरेंजमेंट, माननीय अतिथियों के खानपान, वाहन टैगिंग, गाड़ी में साइनेज, आगमन/प्रस्थान का समय, रूट टैगिंग, प्रोटोकॉल ऑफिसर की तैनाती, हेल्प डेस्क, कंट्रोल रूम, डायस प्लान और मिनट टू मिनट कार्यक्रम की व्यवस्था शामिल है. उपायुक्त रांची ने खासतौर पर यह भी कहा कि शपथ ग्रहण समारोह की सफलता के लिए सभी अधिकारियों और पदाधिकारियों को टीम के रूप में समन्वय के साथ कार्य करना होगा. उन्होंने यह सुनिश्चित करने की बात कही कि समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की कोई विघ्न न आए और यह कार्यक्रम पूरी तरह से सुचारू रूप से संपन्न हो.