Patna : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक 17 अप्रैल को पटना में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, भाकपा माले समेत सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे. बैठक में आगामी चुनाव के लिए सीट बंटवारे, मुख्यमंत्री पद के चेहरे और चुनावी रणनीतियों पर गंभीर चर्चा होने की संभावना है.
इस बैठक से पहले, कांग्रेस और राजद के बीच एक अलग बैठक कल यानी 15 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित की जाएगी. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजद नेता तेजस्वी यादव आमने-सामने होंगे. यह बैठक खड़गे के आवास पर होगी, जिसमें राहुल गांधी की भी उपस्थिति होने की संभवना है.
बैठक के दौरान बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी मौजूद रहेंगे. खास बात यह है कि प्रदेश प्रभारी बनने के बाद अल्लावरू पहली बार तेजस्वी यादव के साथ किसी रणनीतिक बैठक में शामिल होंगे. इससे पहले वे 6 अप्रैल को दिल्ली AIIMS में इलाजरत लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर चुके हैं.
CM फेस पर सहमति नहीं, चुनाव के बाद होगा निर्णय
महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर अभी भी स्पष्टता नहीं है. कांग्रेस की ओर से प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और नेता सचिन पायलट दोनों ही पहले यह बयान दे चुके हैं कि चुनाव के बाद ही इस मुद्दे पर कोई सामूहिक निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, राजद इस मुद्दे पर पहले ही तेजस्वी यादव को आगे लाने की कोशिशों में है.
खड़गे का बिहार दौरा 19-20 अप्रैल को
राहुल गांधी के 7 अप्रैल को बिहार दौरे के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 19 और 20 अप्रैल को दो दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे. 19 अप्रैल को वे बक्सर और 20 अप्रैल को पटना में रैली करेंगे. बिहार में महागठबंधन की गतिविधियाँ अब तेज होती दिख रही हैं. आने वाले दिनों में I.N.D.I.A गठबंधन की दिशा और दशा इन बैठकों के नतीजों पर काफी हद तक निर्भर करेगी.
Also Read : बाबा साहेब को व्यवस्था से बाहर रखने के लिए कांग्रेस ने रचे षड्यंत्र : PM