देवघर: देवघर में आज समाहरणालय में डीसी विशाल सागर ने पोस्टल बैलेट से मतदान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. इस बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के माध्यम से पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी गई. डीसी ने एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में आने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के मतदान को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया से सभी अधिकारियों एवं कार्यालय प्रधानों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि एसेंशियल सर्विसेज में विद्युत सेवा, बीएसएनल, रेलवे, डाक सेवा, दूरदर्शन, प्रसार भारती, स्वास्थ्य सेवा, खाद्य सेवा, वायु सेवा, अग्नि सेवा, एंबुलेंस सेवा और मीडिया कर्मी शामिल हैं. डीसी ने सभी विभागों से एक नोडल ऑफिसर चिन्हित करने का निर्देश दिया, ताकि उन अधिकारियों और कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने में मदद मिल सके, जिनकी वोटिंग के दिन ड्यूटी होगी. इसके साथ ही, रिटर्निंग अधिकारी द्वारा फॉर्म 12 डी जारी किया जाएगा, जिसमें आवश्यक जानकारी भरकर डाक मतपत्र शाखा में जमा करना होगा. बैठक में यह भी बताया गया कि सभी कार्यालय प्रधानों को सुनिश्चित करना होगा कि उनके सभी कर्मचारियों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो. यदि किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो उन्हें फॉर्म 6 भरकर अपना नाम दर्ज कराने की सलाह दी गई. इस प्रक्रिया को ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर्स सर्विस पोर्टल या 1950 पर कॉल करके पूरा किया जा सकता है.