रांची : कांग्रेस के नेता आज गुरुवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गये. झारखंड के नए कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, झारखंड सरकार के मंत्री व कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर सभी साथ में दिल्ली गए. दरअसल, कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति तय करने के लिए आज अहम बैठक कर रही है. इसमें राज्यों के पीसीसी अध्यक्ष, महासचिव, विधायक दल के नेता, पार्टी प्रभारी और संगठन के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता भी शामिल होंगे. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें भारत न्याय यात्रा की तैयारियों पर चर्चा होगी. साथ ही लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी बात हो सकती है.
दिसंबर 2023 में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी में फेरबदल किया था. इसके बाद नव नियुक्त महासचिवों और राज्य प्रभारियों के साथ पार्टी नेतृत्व की यह पहली बैठक है. दिल्ली में होने वाली इस बैठक से पहले कांग्रेस नेतृत्व ने राज्य के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें की हैं, जिनमें चुनावी तैयारियों के लिए रणनीति बनाई गई.
आज होने वाले बैठक में राहुल गांधी के दूसरे फेज के भारत न्याय यात्रा की भी रणनीति बनाई जाएगी. कांग्रेस सांसद व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 12 दिन बाद (14 जनवरी) से भारत न्याय यात्रा शुरू करेंगे. यह यात्रा मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी. लोकसभा चुनाव से करीब 4 महीने होने वाली यह यात्रा 14 राज्य और 85 जिलों को कवर करेगी, जिसमें राहुल गांधी पैदल और बस से 6 हजार 200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेंगे. यह मणिपुर से शुरू होकर नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र में समाप्त होगी.
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
This website uses cookies.