पलामूः पलामू जोन के तीनों जिलों पलामू, गढ़वा और लातेहार में नक्सल और अपराध के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. तीनों जिलों में संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी चल रही है लेकिन पुलिस के इस अभियान पर असर पड़ा है. चूंकि पलामू जोन के चार एसडीपीओ के पोस्ट पिछले एक महीने से भी अधिक समय से खाली है. बता दें कि पलामू के सदर मेदिनीनगर और हुसैनाबाद, गढ़वा का रंका और लातेहार के बालूमाथ में एसडीपीओ का पोस्ट खाली है. इन जगहों पर अब तक किसी की पोस्टिंग नही हुई है. चारों एसडीपीओ का आईपीएस में प्रमोशन होने के बाद तबादला हो गया है. जिससे कि नक्सल और अपराध के खिलाफ अभियान पर असर पड़ा है.

तीनों जिलों में अभियान एसपी नहीं

बालूमाथ और मेदिनीनगर सदर संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का नेतृत्व करती है. बालूमाथ के इलाके से नक्सल अभियान भी चलाया जाता है. गढ़वा के रंका से छत्तीसगढ़, बूढ़ा पहाड़ के इलाके में अभियान चलाने के साथ निगरानी की जाती है. इसके अलावा पलामू के हुसैनाबाद से बिहार की सीमा पर निगरानी की जाती है. अब इन चारों इलाकों में एसडीपीओ का पद खाली रहने से अपराध और नक्सल के खिलाफ अभियान धीमा हुआ है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मानते हैं कि अभियान चलाने में परेशानी हो रही है. तीनों जिलों में अभियान एसपी भी नहीं हैं. अभियान एसपी नहीं रहने से भी काम की जिम्मेदारी दूसरे एसडीपीओ पर है, सभी अतिरिक्त प्रभार पर चल रहा है.

 

 

Share.
Exit mobile version