रांची: राजधानी के व्यस्ततम इलाका शहीद चौक स्थित ट्रैफिक पोस्ट पर चालान के एवज में पैसा वसूली का खेल चल रहा था. इससे संबंधित खबर चेकिंग के नाम पर ट्रैफिक पुलिस वसूल रही मोटी रकम, वीडियो में देखें पूरी कहानी नाम से चली खबर के बाद ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली एक्शन के मूड में दिखे. उन्होंने वीडियो का सत्यापन किया और पुलिस जवान एचबी सिंह को सस्पेंड कर दिया है. ट्रैफिक एसपी के आदेश पर तत्काल शहीद ट्रैफिक पोस्ट से हटा कर पुलिस केंद्र, रांची में योगदान देने का आदेश हुआ है.

क्या है मामला
आदर्श आचार संहिता और यातायात नियमों का पालन करने को लेकर अक्सर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान तेज कर देती है. लेकिन, इन सब के बीच ट्रैफिक पुलिस कभी-कभी फायदा भी उठा लेते है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें पुलिस जवान एचबी सिंह शहीद चौक पर बने अस्थाई टेंट में पैसा वसूलते नजर आ रहे है. पहले चालक को पकड़ा जाता है फिर टेंट के अंदर लाया जाता है. फिर उसे बताया जाता है कि जुर्माना की राशि अत्यधिक है ऐसे में एक रकम पर चीज रफा दफा कर ले. इन सब चीज़ों को अस्थायी टेंट में खड़े एक व्यक्ति ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया.

Share.
Exit mobile version