चाईबासा : नक्सलियों ने आज भारत बंद का ऐलान किया हुआ है. इसका असर बीती रात झारखंड के चाईबासा में देखने को मिला है. नक्सलियों ने चाईबासा जिले के गोइलकेरा और पोसैता स्टेशन के बीच बम विस्फोट कर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया. यह घटना चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा और पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच कारो नदी के समीप पोल संख्या 356/29ए और 31ए के पास हुई है.
घटना के बाद हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप्प हो गया है. इस रेल मार्ग पर पिछले आठ घंटों से भी अधिक समय से ठप्प है. इसके अलावा कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रात में ही रोक दिया गया. अहले सुबह के बाद इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है.